IN8@पिनगवां….विधायक मामन खान इंजीनियर की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगीना खंड के 55 गांवों के लिए 228 करोड रुपए की पानी की मांग को स्वीकार कर लिया है। अब जल्द ही नगीना खंड के 55 गांवों की पानी की प्यास बुझने वाली है। जिसको लेकर विधायक मामन खान इंजीनियर ने जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है, वहीं क्षेत्र की जनता ने मामन खान इंजीनियर को मिठाई खिलाकर इस बड़ी सौगात को दिलाने के लिए उनका सम्मान किया है।
आपको बता दें कि जहां फिरोजपुर हल्का में पहले ही रेनिवेल परियोजना के अन्तर्गत 263 करोड रुपए का काम तेज गति से चल रहा है। वही अब नगीना खंड में 228 करोड़ रुपए मंजूर होने से क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी देखने को मिल रही है।
विधायक मामन खान इंजीनियर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 9 माह पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को क्षेत्र के नगीना खंड में पानी की भारी समस्या से अवगत कराते हुए लोगों की प्यास बुझाने के लिए पत्र लिखकर मांग की थी। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के लिए 228 करोड़ रुपए की मांग को 17 फरवरी को मंजूर कर लिया है। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि नगीना खंड के 55 गांवों में जहां दो एमबीएस का निर्माण होगा, वही 22 गांवों में नये टैंक बनाए जाएंगे और लोगों को जमुना का पानी पीने के लिए घर-घर पहुंचाया जाएगा। विधायक मामन खान इंजीनियर कहा कि 68 किलोमीटर तक बिछने वाली यह पाइप लाइन क्षेत्र के 55 गांवों को पीने का पानी से मुहैया कराएगी और लगभग तीन दर्जन गांव में बड़े-बड़े नये टैंक बनाए जाएंगे। जिन टैंकों से गांव-गांव में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेश की पूर्व सरकार में रेनीवेल परियोजना का शुभारंभ किया गया था, जिसका काम बहुत पहले ही हो चुका था। लेकिन फिरोजपुर झिरका में जहां 263 करोड रुपए की लागत से रैनीवेल परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। वहीं अब नगीना खंड के लिए मंजूर की गई 228 करोड रुपए की राशि से क्षेत्र के 55 गांवों की पानी की प्यास बुझाई जाएगी।