सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर । ऐतिहासिक जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का कल से आगाज हो जाएगा। प्रदर्शनी में दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी
हैं। 6 मार्च दिन रविवार से लाइटिंग शुरू हो जाएगी, जबकि प्रदर्शनी का 13 मार्च को विधिवत उद्घाटन मंडलायुक्त द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में जिला प्रदर्शनी को शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है। फिलहाल जिला प्रदर्शनी 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। नुमाइश में लाइटिंग रविवार से चालू हो जाएगी। दुकानदार, झूले वाले, मौत का कुआं आदि प्रदर्शनी में पहुंच चुके हैं। जहां तक जिला प्रदर्शनी
का विधिवत उद्घाटन होने की बात तो 13 मार्च को मंडलायुक्त द्वारा प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ करना लगभग फाइनल है। विधिवत उद्घाटन के बाद ही कार्यक्रमों का भी आगाज होगा। फिलहाल कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो रही है।