12 घंटे के अन्दर स्वाट टीम एवं थाना डिबाई पुलिस द्वारा 06 वर्षीय अपहृत बच्चा सादान सकुशल बरामद, 04 अपहरणकर्ता गिरफ्तार


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 31.05.2022 को बाइक सवार दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना डिबाई क्षेत्र के गांव गोधना निवासी शहजाद के 06 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने की घटना कारित की गयी थी। घटना के सम्बन्ध में तत्समय थाना डिबाई पर मुअसं-265/2022 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया।

नवागत एसएसपी द्वारा अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु थाना डिबाई पुलिस एवं स्वाट टीम सहित 04 टीम गठित कर लगाया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु घटना स्थल से जाने वाले संभावित रस्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया जिसमें दो लडके सफेद अपाची बाइक पर घटना स्थल की तरफ घटना से पहले आते हुए दिखायी दिये व घटना के बाद मोटर साइकिल पर बच्चे को बैठाकर ले जाते हुए दिखायी दिये।

अभियुक्तगणों के जाने वाले सम्भावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का भी निरीक्षण किया गया जिसमें अभियुक्तों द्वारा बच्चे का अपहरण कर ले जाने की पुष्टी हुई तथा अभियुक्तगणों के जाने के रास्ते का पता चला। प्राप्त वीडियों/फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल बैठे अभियुक्तों की पहचान करायी गयी तो इनकी पहचान जन सामान्य के लोगों एवं गावं के लोगों द्वारा मौ0 रिहान व मौ0 अरमान के रुप में की गयी।

घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा 25,000-25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। विवेचना/कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अपह्रत बच्चे के गांव निवासी अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू व मौ0 रिहान पुत्र राहत अली निवासी नेहरू चौराहा थाना गुन्नौर जनपद संभल, शाहिद पुत्र इब्नेहसन व मुसब्बिर पुत्र अजर अली निवासीगण बूगाजीत नगलिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की तथा उनके कब्जे से अपहृत बच्चा सादान सकुशल बरामद किया गया।


घटना का विवरण- गिरफतार अभियुक्त सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह अपह्रत बच्चे के पिता शहजाद के साथ केरल में कपडा/चादर बैचने का कार्य करता था तथा उसके द्वारा शहजाद से 01 लाख रुपये उधार लिये गये थे। शहजाद लगातार सिराजुद्दीन से अपने पैसों की मांग कर रहा था। इसलिए सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू द्वारा मौ0 रिहान अरमान व शाहिद के साथ मिलकर शहजाद के लडके सादान का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनायी गयी। योजनानुसार अभियुक्त मौ0 रिहान व अरमान द्वारा बच्चे का अपहरण करने के पश्चात बच्चे को अभियुक्त मुसब्बिर जो पुराना अपराधी हैं, के सुपुर्द किया गया।

अभियुक्त मुसब्बिर द्वारा बच्चे को अपने घर पर छुपाकर रखा था जहां से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया हैं। शेष अभियुक्त अरमान की भी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारू निवासी ग्राम गोधना थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
  2. मौ0 रिहान पुत्र राहत अली निवासी नेहरू चौराहा थाना गुन्नौर जनपद संभल।
  3. शाहिद पुत्र इब्नेहसन निवासी बूगाजीत नगलिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं।
  4. मुसब्बिर पुत्र अजहर अली निवासी उपरोक्त ।
    अभियुक्त मुसब्बिर का आपराधिक इतिहास-
  5. मुअसं-267/2007 धारा 323,324,325,524,506 भादवि थाना जरीफनगर जनपद बदायूं।
  6. मुअसं-709/13 धारा 363 भादवि थाना जरीफनगर जनपद बदायू।
  7. मुअसं-372/16 धारा 323,324,325,524,506 भादवि थाना जरीफनगर जनपद बदायूं।
  8. मुअसं-265/2022 धारा 364 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
  9. मुअसं-557/17 धारा 3/5/8 गौंवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना जरीफनगर जनपद बदायूं।
    अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।