सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्माण के क्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क बनने के 3 माह में ही उखड़ने की मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिलाधिकारी से की ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कर सड़कों की मरम्मत व पुनः निर्माण कराने की मांग ।
विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आचार संहिता लगने से पूर्व नव निर्माण के क्रम में करोड़ों रुपए की धनराशि की लागत से कुछ सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया था जिनको बनने के साथ ही उखड़ने भी शुरू हो गई है जिसमें अधिकारियों की लापरवाही तथा ठेकेदारों के द्वारा किए गए घटिया सामग्री के इस्तेमाल में धन के बंदरबांट की गंद स्पष्ट आ रही है ।
इन सड़कों के क्रम में अनूपशहर बुलंदशहर रोड से करनपुर खनोदा रजवाहे की पटरी सलामतपुर तक डूंगरा माइनर की पटरी चरोरा रजवाहा से डूंगरा माइनर की पटरी रोरा श्योरांपुर मार्ग तक तथा मलकपुर एचोरा संपर्क मार्ग जो कि बनने के साथ ही उखड़ कर जर्जर अवस्था में हो गया है।
संबंधित सड़कों में घटिया सामग्री लगने ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हुए धन के बंदरबांट की शिकायत मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिला अधिकारी बुलंदशहर को पत्र लिखकर सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की जांच कराने तथा दोषियों ठेकेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करा कर सड़क के पुनः निर्माण कराने की मांग की है।