बिना लाइसेंस के फार्म हाउस में केयरटेकर कर रहा था शराब पार्टी पहुंचा जेल

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने शराब तस्करी रोकने के साथ-साथ बिना लाइसेंस के शराब परोसने वालों पर भी अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने पर केयर टेकर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया केयरटेकर बिना लाइसेंस के फार्म हाउस में शराब पार्टी कर रहा था, साथ ही बाहरी राज्यों की शराब परोस रहा था। पूर्व में भी आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर चेतावनी दी थी बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने पर जेल की हवा खानी होगी। आबकारी विभाग ने साथ ही फार्म हाउस संचालक पर भी विभागीय कार्रवाई करते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया है। मगर कुछ संचालक आबकारी विभाग की चेतावनी के बाद भी बिना किसी खौफ के शराब पिला रहे है। साथ ही यूपी के बदले हरियाणा की शराब से अपनी महफिल सजा रहे है। जिस कारण आबकारी विभाग के राजस्व को नुकसान तो हो ही रहा है, साथ नियमों का भी उल्लंघन कर रहे है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे रेस्टोरेंट, होटल, फार्म हाउस, बार, ढाबों को चिन्हित कर कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीमें आगामी होली का पर्व और लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भले ही व्यस्त हो, मगर इन सबके बीच बिना लाइसेंस के पार्टी करने वालों पर भी अपनी नजर बनाए हुए है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात वाहनों की चेकिंग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है और रेस्टोरेंट, होटल, फार्म हाउस, बार, ढाबों का औचक निरीक्षण कर रही है। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई कर रही है। साथ ही समय-समय पर बिना लाइसेंस शराब परोसने एवं ओवर रेटिंग करने वालों को नियमों का पाठ पढ़ा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक डॉ शिखा ठाकुर की टीम सेक्टर-135 नोएडा के अक्षय सदन प्लाट नंबर-12 फेज-4 फॉर्म हाउस पर दबिश दी। दबिश के दौरान अंदर जाकर देखा तो शराब पार्टी चल रही थी। जब केयरटेकर सत्यराम पुत्र मनोहर लाल से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखा नहीं सका। पार्टी के दौरान 24 केन बडवाईजर मैग्नम बियर यूपी मार्का, 3 बोतल रेड लेबल, 2 रायल ग्रीन बोतल, 4 केन बडवाइजर मैग्नम हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह फार्म हाउस संचालक की गैरमौजूदगी में शराब पार्टी कर रहा था। जिसके लिए उसने विभाग से लाइसेंस भी नहीं लिया हुआ था। जबकि पार्टी आयोजकों से इसकी एवज में लाइसेंस का चार्ज वसूल चुका था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया केयरटेकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए फार्म संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही टीम को भी अवैध शराब के कार्रवाई करने के साथ बिना लाइसेंस के पार्टी करने वालों पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।

रात के अंधेरे में शौचालय के पास बेच रहा था यूपी की शराब
अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम फुल फॉर्म में नजर आ रही है। रात के अंधेरे में शौचालय के पास खड़े होकर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिन में शराब खरीद कर रात में दुकान बंद होते ही प्लास्टिक के कट्टे में शराब भरकर शौचालय के पास खड़ा होकर बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही एवं थाना सेक्टर-58 की संयुक्त टीम द्वारा लेबर चौराहे के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान लेबर चौराहे के निकट शौचालय के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे अनस खान पुत्र इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 105 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर दिन में ही दुकानों से शराब खरीद कर रख लेता था और रात होने पर उक्त शराब को बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमें पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई कर रही है। आपसी समन्वय से बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे है। शासन की मंशानुसार आबकारी विभाग की टीमें होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को पूरी तरह से तैयार है। प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।