5% जीएसटी के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अनब्रांडेड खाद्य पदार्थों पर प्रस्तावित 5% जीएसटी के विरोध में एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा|मंडल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह टेक्स मुख्यत: सामान्य उपभोक्ता व खुदरा दुकानदारों पर प्रभाव डालेगा जिससे महंगाई बढ़ेगी|

वहीं महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि हमारी सरकार देश में गरीबों के हित की सोचने वाली सरकार है और क्योंकि यह दैनिक उपभोग में आने वाली की खाद्य सामग्री हैं और यदि यह टेक्स लगा तो महंगाई की मार गरीबों पर अधिक पड़ेगी|


अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,महामंत्री संजय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ,संरक्षक माजिद गाजी, उपाध्यक्ष बादल गाजी, उपाध्यक्ष नीरज गोस्वामी, वरिष्ठ मंत्री परवेज अंसारी ,मंत्री हमजा खान, सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजम्मिल ,उपाध्यक्ष अरुण गोयल, कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे|