प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में उधारी के रूपए मांगने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में एक युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि युवती के भाई ने करीब एक साल पूर्व पड़ोस में रहने वाले एक युवक से 5 हजार की रकम उधार ली थी। रकम लौटाने को लेकर पड़ोसी आए दिन युवती और उसके भाई पर दबाव बनाता था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़े भी हुए। युवती के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय रूबी विजयनगर थाना क्षेत्र की माधोपुरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती है। पुलिस का कहना है कि साल भर पूर्व रूबी के भाई अंकुर ने पड़ोस में रहने वाले हीरालाल से 5 हजार रुपए की रकम उधार ली थी। जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था। रकम लौटाने को लेकर अंकुर और हीरालाल के बीच कई बार विवाद हुआ। हीरालाल ने अंकुर के घर आकर कई बार झगड़ा भी किया था। जांच में पता चला है कि हीरालाल द्वारा बनाए जा रहे दबाव से आजिज आकर रूबी ने रविवार दोपहर को अपने घर में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रूबी को एमएमजी ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सीओ फर्स्ट डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि अंकुर की तहरीर पर आरोपी हीरालाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी हीरालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Related Posts

अवैध शराब के खिलाफ विभाग ने चस्पा किए पम्प लेट, लोगों को किया जागरूक
गाजियाबाद। जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसके…

अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
गाजियाबाद। शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने जनपद…

बलत्कार मामले में जेल जाने के बाद भी पत्रकारिता की आड़ में चला रहा था ब्लैकमेलिंग का धंधा, गाजियाबाद में कर रहा था वसूली का प्रयास हुआ मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद। लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक पत्रकारिता का भी स्तंभ है, मगर इन दिनों कुछ लोग इस स्तंभ…