7 डिग्री टेम्परेचर में सर्द रात को टीम के साथ डीएम रेन बसेरों की जांच करने

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: आज देर रात नगर के डीएम ने जाना रेन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का सच।डीएम ने नगर के काला आम रोडवेज बस स्टैंड बाईपास फ्लाईओवर के नीचे खुले में सो रहे गरीब असहाय लोग वह भुड़ चौराहा समेत रैन बसेरा रेलवे स्टेशन समेत सभी जगह का किया स्थलीय निरीक्षण।रात में मार्मिक तस्वीर भी आई सामने, डीएम ने रेन बसेरों में भिजवाये फुटपाथ-ओवर ब्रिज के नीचे सो रहे गरीब बेबस महिला और बच्चे।डीएम ने रेन बसेरों मैं की गई व्यवस्थाओं का भी लिया जायज़ा, रेन बसेरों में आराम करते मिले लोग।

डीएम चंद्रप्रकाश सिंह

डीएम के निरीक्षण के दौरान दो रेन बसेरों में खाली पाए गए बिस्तर, इन रेन बसेरो में नहीं मिले लोग, रेन बसेरों के आसपास जलता मिला अलाव।डीएम ने फुटपाथ आदि स्थानों पर मिले लोगो को कम्बल भी वितरित किए। डीएम ने रेलवे स्टेशन पर भी जाकर जांच पड़ताल की ताकि कहीं कोई यात्री कड़कड़ाती ठंड में खुले में तो नहीं सो रहा हैआपको बता दें कि करीब कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ ठंड है जहां लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है वहीं डीएम चंद्रप्रकाश सिंह हर रोज रात को निकलते हैं जनपद भ्रमण पर ताकि कोई गरीब असहाय ठंड में खुले में सोता ना मिले अगर नगर से लेकर जनपद में किसी जगह पर भी कोई गरीब असहाय मजदूर महिला बच्चे मिलते हैं तो डीएम चंद्रप्रकाश सिंह उन्हें तुरंत रैन बसेरा में भिजवा ते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को ठंड से बचाव के लिए सरकार के द्वारा रेन बसेरा आदि की व्यवस्था की गई है ताकि बाहर से आने जाने वाले लोगों को वह गरीब शायद लोगों को कोई परेशानी ना हो उसी का निरीक्षण करने के लिए हर रोज हम अपनी टीम के साथ निकलते हैं और रैन बसेरों आदि में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते लेते हैं ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और कहीं पर कोई असुविधा रैन बसेरा में या कहीं मिलती है तो उसका तुरंत निवारण किया जाता है खुले में कोई गरीब मजदूर असहाय लोग मिलते हैं तो उनको रेनबो शुरू में भेजा जाता है कंबल वगैरह दिए जाते हैं ताकि ठंड से बचाव हो सके।