8 PM के पव्वे पर 10 रुपए अधिक मांगना Salesmen को पड़ा भारी पहुंचा जेल


गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं को भी खूब सबक सिखाया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब विक्रेता को जेल भेजने का काम किया है। पकड़ा गया विक्रेता ग्राहक से अंग्रेजी शराब पर 10 रुपए अतिरिक्त मांग रहा है। जहां ग्राहक ने विक्रेता की शिकायत आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में कर दी। कंट्रोल रूम पर मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम दुकान पर मौके पर पहुंच कर पहले गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई, जिससे शिकायत की पुष्टि हो सकें। आबकारी विभाग की टेस्ट परचेजिंग में शिकायत सही पाई गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया गुरुवार सुबह कंट्रोल रुम पर सूचना मिली कि बंथला तिराहा पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर विक्रेता द्वारा ओवर रेटिंग की जा रही है। जिसकी विडियो शिकायतकर्ता ने कंट्रोल के नंबर पर उपलब्ध कराई। वीडियो में विक्रेता 8 पीएम के टेट्रा पैक पर 10 रुपए अधिक की मांग कर रहा था। जबकि उक्त शराब 120 रुपए की है और 130 रुपए की डिमांड की जा रही थी। सूचना पर तत्काल आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा को उक्त दुकान पर भेज कर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। जहां विक्रेता फिर से शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की वसूली करता हुआ पाया गया। विक्रेता संजय पुत्र खंजांचीमल निवासी मोहनपुर जनपद-बरेली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल पर ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया। जिससे भविष्य में विक्रेता उत्तर प्रदेश की किसी भी शराब की दुकान पर विक्रेता का काम न कर सकें। इसके अलावा अनुज्ञापी पर भी 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया है।