सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के थाना ककोड़ के एसआई राजबहादुर राठी पर पीड़ित नाबालिक लड़की ने लगाए गंभीर आरोप की सोसल मिडिया पर बीडीओ की वायरल|
जानकारी के अनुसार ककोड थाने क्षेत्र के गांव शेरपुर की पड़ोस में रहने वाले दो किशोरियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर एक किशोरी का अपहरण करा दिया था|अपहरण का किशोरी के पिता ने ककोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया |
ककोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करीव 20 दिन के बाद लड़का व लड़की दोनों को बरामद कर लिया बरामद होने के बाद कई दिन से पिता अपनी बेटी को लेकर मेडिकल कराने के लिए हर रोज थाने के चक्कर लगा रहा है|
पर पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई |और ना ही हल्का इंचार्ज एसआई राजबहादुर राठी ने आज तक इस मामले मै कोई जांच पड़ताल की और ना ही मेडिकल परीक्षण कराया पीड़िता व पीड़िता के पिता ने एसआई पर आरोप लगाया है|की मेडिकल कराने के नाम पर किशोरी से डिमांड रखी की एक रात मेरे साथ रहो तो मदद होंगी और जिसके साथ कहोगी उसके साथ भेज दिया जाएगा|
तब आपकी मदद होंगी पिता ने बताया की बेटी के मेडिकल के नाम पर मुझसे एसआई ने करीब ₹20000 भी मुझसे ले लिए हैं| फिर भी को सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर कारवाही की गुहार लगाई है|
उधर एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह का कहना है की मामला संज्ञान में आया है|जांच कर कार्यवाही की जाएगी|