- गांव लिलौन में खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
- सास व बहू बाल-बाल बची, विस्फोट से मकान की छत व दीवारों में आई दरारें
दीपक वर्मा@शामली। क्षेत्र के गांव लिलौन में खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के चलते सिलेंडर में लगी आग के बाद हुए विस्फोट से गांव में दहशत फैल गयी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मकान की छतों व दीवारों में दरारें आ गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तथा घंटों की मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से रसोई का सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी शौकीन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार की दोपहर शौकीन की पत्नी मीना अपनी पुत्रवधू के साथ रसोई में खाना बना रही थी, इसी दौरान लीकेज के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गयी, मीना व उसकी पुत्रवधू ने सिलेंडर मंे लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन विफल रही, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सास बहू के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा रसोई में फंसी सास व बहू को किसी प्रकार घर से बाहर निकाला आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी, जिसके बाद मौहल्लेवासियों ने फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी लेकिन इससे पहले ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान की छत व दीवारों में दरारें आ गयी। सिलेंडर में विस्फोट से गांव में दहशत फैल गयी। वहीं सीओ फायर ब्रिगेड दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घंटों की मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले ही रसोई का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। सीओ फायर दीपक शर्मा ने बताया कि रेग्युलेटर खराब होने के कारण सिलेंडर में आग लगी जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन सामान जलकर नष्ट हो गया।