IN8@गुरुग्राम…आरडब्ल्यूए न्यू कालोनी दशहरा ग्राउण्ड द्वारा क्षेत्रवासियों को कपड़े से बने थैले वितरित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया और लोगों को प्लास्टिक से बने उत्पाद, थैले आदि त्याग करने का आग्रह भी किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व आरडब्ल्यूए के संरक्षक दलीप लूथरा व भाजपा जिला मंत्री अधिवक्ता अक्षय वत्स ने कहा कि प्लास्टिक से निर्मित उत्पाद न केवल प्रकृति, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। ये उत्पाद व्यक्ति के लिए जीवन के लिए घातक सिद्ध होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छ भारत बनाने के लिए लोगों में भावना जागृत की है। हर कोई प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है। इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासी शपथ लें कि वे भविष्य में कभी पॉलिथीन से निर्मित उत्पादों का प्रयोग नहीं करेंगे, जब भी बाजार में सामान खरीदने जाएंगे तो साथ में कपड़े का थैला ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास कूड़ा न तो फैलाएं और न ही फैलाने दें कूड़ा उठाने वाले वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि यदि हमारे आस-पास का क्षेत्र स्वच्छ होगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान संजय मदान, संजय खुराना, गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।