कोरोना मरीजों का 12,306 तक पहुंचा आंकड़ा

IN8 @ गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप रूक नहीं पाया है। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण की रफ्तार तेज है। लॉक-4.0 में नागरिकों द्वारा सावधानी न बरते जाने से हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं। अनलॉक-4.0 में मिली छूट के चक्कर में नागरिक अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिलेभर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 13 हजार से अधिक हो चुकी है।

घर के बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग न करने व दो गज की दूरी के नियम का पालन न होने से कोरोना नागरिकों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में 153 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 122 लोगों को होम आइसोलेशन से मुक्त एवं अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

वर्तमान में कुल 1964 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है। जबकि अब तक कुल 10268 मरीज होम आइसोलेशन से मुक्त एवं अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके है। अब तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 12306 पहुंच गई है। 74 की संक्रमण के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने जो अलग से विंग बनाई है व नियमित रूप से काम कर रही है।

कोरोना पॉजिटिव लोगों को किसी कोविड अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिन लोगों को टेस्ट नहीं हुआ है, उनके स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर टेस्ट कराए जाएंगे और पॉजिटिव पाने पर उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा।