अधिकारियों के सामने दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

  • खोडसमा गांव में पुलिस से धक्कामुक्की कर हिरासत से छुडाने का मामला
  • एसडीएम ने दो दिन का दिया समयः समाधान न होने पर दोनों पक्षों पर होगी कार्रवाई

दीपक वर्मा@चैसाना। गांव खोडसमा में बुधवार की रात हुए विवाद के बाद गुरुवार को एसडीएम ऊन, सीओ कैराना व एसओ झिंझाना गाव में पहुंचे तथा दोनो पक्षो से बातचीत की लेकिन कोई समाधान नही निकल सका। दोनांे पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप व प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा। समाधान नही होता देख पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कडा रूख अख्तियार करते हुये जिम्मेदार लोगों को दो दिन के भीतर मामले का निस्तारण करने की कडी चेतावनी देते हुए कहा कि समाधान नही होंने पर दोनों ही पक्षो पर कार्यवाही की जाएगी।
चैसाना के गाव खोडसमा निवासी अरविंद व प्रीती पक्ष के बीच विगत वर्ष जुलाई माह से गाली-गलौच से लेकर शुरू हुआ विवाद अभी तक खत्म नही हो सका है। बुधवार की देर शाम चैकी पुलिस को सूचना मिली कि प्रीति व अरविन्द पक्ष के बीच फिर विवाद हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक पक्ष के अरविन्द को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए हिरासत में लिये गये अरविन्द को छुडा लिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें और दोनों पक्षों से बातचीत कर समाधान कराने की हिदायत दी। देर रात्रि पुलिस अरविन्द की गिरफ्तारी के बिना वापस लौट गई। गुरूवार को एसडीएम ऊन मणी अरोडा, सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार व थानाध्यक्ष झिंझाना सर्वेश कुमार गांव पहुंचे तथा स्कूल में दोनों पक्षों की बैठक लेकर समाधान का प्रयास किया लेकिन घंटांे की मशक्कत के बाद भी कोई समाधान नही हो सका, जिसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों को दो दिन में मामले का समाधान करने की कडी हिदायत दी। उन्हांेने कहा कि इस मामले में समाधान न हुआ तो दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इनसेट
चैबीस घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही
चैसाना। खोडसमा में बुधवार की रात को दोनो पक्षो में हुए विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के अरविंद को हिरासत में लिया था लेकिन महिलाआंे ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की कर अरविंद को छुडा लिया। गुरूवार कों हुई बैठक में सीओ के पूछने पर चैकी प्रभारी ने इस बात का कबूल किया लेकिन सवाल उठता है कि अगर आरोपी को जबरन छुडाया गया था तो चैबीस घंटे बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नही हो सकी।

आरोपियों पर कार्यवाही की मांग
चैसाना। गुरूवार की सुबह प्रीति अपने परिवार के संग एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की मांग करते हुये आरोपियों पर कडी कार्यवाही की मांग की गई। प्रीति का आरोप है कि गांव में उसका अकेला परिवार है जिस कारण उसे तंग किया जा रहा है। प्रीति ने अभद्रता और अन्य आरोप भी लगाए।

अरविन्द पक्ष ने भी दी थी पलायन की चेतावनी
चैसाना। बुधवार की रात्रि हुए विवाद के बाद पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही के आरेाप लगे थे, जिससे क्षुब्ध होकर अरविंद पक्ष के लोगो ने टैªक्टर ट्राली में अपने घर का सामान भरना शुरू कर दिया था लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझदारी का परिचय देते हुये मामले को शांत कराते हुए सामान को ट्रैक्टर ट्राली से उतरवा दिया था।

पलायन हुआ तो प्रधान जी जेल जाओगे-सीओ
चैसाना। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान नरेश कुमार भी बैठक में मौजूद थे। दोनों पक्षों में आपसी समझौता नही होता देख ग्राम प्रधान पर पुलिस की निगाहे टिकी। ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों को विपक्षी बताते हुए अपना पल्ला झाड लिया, इस पर सीओ जितेन्द्र कुमार को गुस्सा आ गया, उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर पलायन हुआ तो प्रधान जी आप जेल जाओगे।

दोनों पक्षांे से बातचीत की गई लेकिन मौके पर कोई समाधान नही हो सका। ग्राम प्रधान को मध्यस्थता के लिये लगाया गया है ताकि समाधान हो सके। अगर 24 घंटे में मामले का समाधान नहीं निकलता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मणि अरोडा, एसडीएम ऊन

मै एसडीएम ऊन के साथ यह जानने के लिये गया था कि कोई जमीनी विवाद तो नही है लेकिन बैठक के दौरान कोई समाधान नही हो सका। ग्राम प्रधान व अन्य मौजिज लोगों को दो दिन का समय दिया गया है। अगर समाधान हुआ तो ठीक है वरना पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा।
-सीओ कैराना जितेन्द्र कुमार