IN8@सोहना…… सोहना में भौंड़सी स्थित जिला मार्डन जेल में कार्यरत एक जेल वार्डन समेत 2 आरोपियों को रविवार को जेल के भीतर नशीला पदार्थ ले जाते रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़ में आए आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र मामन निवासी गांव मसानी, थाना धारूहेडा, जिला रेवाड़ी और प्रेमचंद पुत्र आसाराम निवासी गांव सूड़ाना, जिला महेन्द्रगढ़ के रूप में हुई है। आरोपियों में से एक की पहचान भौंड़सी जेल में कार्यरत जेल वार्डन प्रेमचंद के रूप में हुई है। छापामार टीम ने जब आरोपियों से उपश्रमायुक्त दिनेश कुमार की मौजूदगी में तलाशी ली तो दोनों आरोपियों से ली गई तलाशी में 110 ग्राम सुल्फा व 24 ग्राम स्मैक बरामद होते ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस नशीले पदार्थ को भौंड़सी जेल में बंद दीपक उर्फ दीपू उर्फ चुर्री पुत्र बाबूलाल निवासी परशुराम कॉलोनी, गांव ब्राहाणवास, भाड़ावास चौक, रेवाड़ी को पहुंचाने के लिए आए थे कि उससे पहले ही सीआईए पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर नवीन कुमार को इस बात की भनक लग गई और उन्होने दोनों आरोपियों को नशीले पदार्थ समेत दबोच लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि यह नशीला पदार्थ धर्मबीर उर्फ मोटो निवासी गांव डालियावास को फोन करके जेल में बंद दीपक उर्फ दीपू ने उनके हाथों पहुंचाने के लिए कहा था। जिस पर आरोपी अंकित मादक पदार्थ लेकर आरोपी प्रेमचंद को जेल में देने के लिए आया था। प्रेमचंद भौंड़सी जेल में बतौर जेल वार्डन तैनात है। जिस वक्त अंकित यह मादक पदार्थ जेल वार्डन प्रेमचंद को दे रहा था, तभी पुलिस ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।