IN8@शाहाबाद मारकंडा…..सब्जियों का राजा आलू आज सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। गौरतलब है कि माता के पवित्र नवरात्रों में हिन्दू व्रत करते है और आलू का सेवन ज्यादा होता है। लेकिन आलू की आसमान छूती कीमतों ने गृहिणयों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
पहले ही लोग लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी झेल रहे थे ऐसे में रसोई की जरूरत आलू व प्याज की बढ़ी कीमतें लोगों की परेशानी का सबब बन रहे है। बात करें आलू की तो बाजार में खुदरा भाव आलू 50 रूपये किलो से ऊपर बिक रहा है। जबकि प्याज भी 60 से 70 रूपये की कीमत में बिक कर लोगों को रूला रहा हैै। वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के बाद पवित्र नवरात्रों में शादी का सीजन भी जोर पकड़ रहा है। जिसकारण आलू, प्याज की लागत भी बढ़ रही है। सब्जी मंडी के आढ़तियों की मानें तो आने वाले समय में प्याज की कीमतें और बढ़ेगी।