- अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी दिलाएं योजना का लाभ-तेजेन्द्र निर्वाल
- शामली जनपद में 1691 के सापेक्ष 1895 पथ विक्रेताओं को मिला ऋण-जसजीत कौर
- कलेक्टेªट में पीएम स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन
दीपक वर्मा@शामली। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत मंगलवार को विधायक तेजेन्द्र निर्वाल व डीएम जसजीत कौर द्वारा 20 पथ विक्रेताओं को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इससे पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों को योजना का लाभ मिला है, उसी तरह अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी सरकार की इस योजना से अवगत कराएं ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर ने 20 पथ विक्रेता महिलाओं व पुरुषों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिस तरह आप लोगों का कार्य प्रभावित हो गया था और इसके बाद आपको योजना का लाभ मिला है, उसी प्रकार अपने आसपास के लोगों को भी योजना के बारे में जानकारी देकर उनके भी आवेदन कराएं ताकि उन्हें भी सरकार की इस योजना का लाभ मिल सके। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद शामली को 1691 लाभार्थियों को ऋण वितरण के सापेक्ष 1895 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है तथा जनपद के सभी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना 2022 तक संचालित है। उन्हांेने डिजिटल लेनदेन को बढावा देने हेतु लाभार्थियों को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के दौरान योजना में मेहनत कर लक्ष्य के सापेक्ष अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरित करने पर परियोजना अधिकारी एवं लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एसडीएम संदीप कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, परियोजना अधिकारी प्रदीपकांत, अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेष कुमार, शहर मिशन प्रबंधक गिरी गोपाल दास आदि भी मौजूद रहे।