ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास

  • अखबार हाॅकर को देखकर मौके से फरार हुए चोर
  • पुलिस ने मौके से गैस कटर व सिलेंडर भी किया बरामद

दीपक वर्मा@शामली। जैसे-जैसे सर्दी का असर बढता जा रहा है, चोरी की घटनाओं में भी बढोत्तरी होने लगी है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शहर के नाला पटरी स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान के शटर को काटकर चोरी का प्रयास किया लेकिन अचानक अखबार हाॅकर के आ जाने के चलते चोर मौके से फरार हो गए। अखबार हाॅकर की सूचना पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तथा पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शटर काटने के उपकरण, गैस सिलेंडर व अन्य सामान बरामद कर लिया। पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे सर्दी का असर बढने लगा है, शहर में चोरी की वारदातें भी बढने लगी है। ऐसा ही मामला सोमवार की रात शहर के गांधी चैंक स्थित नाला पटरी पर देखने को मिला। बताया जाता है कि मौहल्ला गौशाला रोड निवासी सचिन बंसल की नाला पटरी स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के निकट ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार की रात सचिन दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार की तडके अज्ञात चोरांे ने सचिन बंसल की दुकान के शटर को काटने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान एक अखबार हाॅकर के वहां आ जाने से चोरों में हडकंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए। हाॅकर द्वारा मामले की जानकारी तुरंत दुकान मालिक सचिन बंसल को दी जिस पर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने दुकान का शटर काटने का प्रयास किया है। दुकान मालिक की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी जहां से पुलिस ने गैस कटर, गैस सिलेंडर व अन्य सामान बरामद किया। दुकान मालिक के अनुसार चोर चोरी के प्रयास में विफल रहे। पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों की पहचान करने में जुट गयी है। चोरी के प्रयास की वारदात से अन्य दुकानदारों में भी दहशत है। उन्होंने पुलिस से रात के समय नाला पटरी पर गश्त कराने की मांग की है।