IN8@गुरुग्राम…. नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिह के आदेशानुसार ज्वाईंट कमिश्रर जितेंद्र कुमार गर्ग की अगुवाई में एयरफोर्स आयुध डिपो के प्रतिबंधित 900 मीटर क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एन्फोर्समेंट की टीम ने कार्यवाही कर ढ़हा दिया। ज्वाईंट कमिश्रर जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि शीतला कालोनी में मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस कार्यवाही का विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। नगर निगम ने 8 निर्माणाधीन इमारतों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।
श्री गर्ग ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगी हुई है, लेकिन इस रोक के बावजूद भी कई जगह अवैध रुप से निर्माण हो रहे हैं, जिन पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि या प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण कार्य करना अवैध है और नगर निगम ऐसे निर्माणों पर भविष्य में कार्यवाही करता रहेगा।