नगर परिषद कार्यालय में ठेकेदारों पर भड़की डीएमसी

IN8@बहादुरगढ़….. जिला पालिका आयुक्त(डी.एम.सी.) ने बहादुरगढ नगर परिषद में मनमानी चलाते हुए महिला अकाउंटेंट पर रौब झाड़ कर फाईल उठाने वाले ठेकेदारों को अनुशासन का पाठ पढाते डीएमसी आशिमा सांगवान ने उन्हे ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए डी एम सी ने कार्यालय में प्रवेश करते ही अलग-अलग ब्रांच में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में गंदगी देखकर डी.एम.सी अधिकारियों पर खूब भडकी और फिर उन्होंने अधिकारियों को शौचालयों समेत पूरे कार्यालय परिसर की सफाई दुरुस्त करवाने के कड़े निर्देश दिए। नगर परिषद की महिला ठेकेदार ने डीएमसी के सामने ठेकेदारों द्वारा मेज से फाईल उठा कर अपने आप अधिकारियों के पास लेकर जाने का राज खोलते हुए कहा कि अगर ठेकेदारों को ऐसा करने से रोका जाता है तो वह अधिकारियों को खूब बुरा भला भी कहते हैं और कई अधिकारी चुप रहते हैं ।

अधिकारियों की चुप्पी पर भी डीएमसी ने हैरानी जताई और उसका राज जानने का भी प्रयास किया। डीएमसी मैडम ने ठेकेदारों के अकाउंटेंट ब्रांच में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया। नगर परिषद की ओर से शहर में सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जा रही है और खुद के कार्यालय में गंदगी की भरमार लगी हुई है उस पर भी डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नरआशिमा सांगवान ने हर रोज कार्यालय में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने अलग-अलग ब्रांच के कार्यों की भी समीक्षा की। डी.एम.सी. आशिमा सांगवान ने विकास कार्यों में पारदर्शिता बरतने तथा विकास शुल्क और प्रापर्टी टैक्स की वसूली निरंतर करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर न.प.के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड़, एम.ई. अमन राठी भी मौजूद थे। इसके बाद डी.एम.सी. आशिमा सांगवान ने नया गांव के पास स्थित डंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


खुले में रखी फाइलों को देख भड़की डीएमसी : नगर परिषद के अंदर प्रवेश करते ही डीएमसी सांगवान ने अधिकारियों के कार्यालय में जाकर देखा कि कौन कौन अधिकारी अपने कार्यालय में हाजिर हैं। अधिकारियों के कार्यालय में मेज पर खुले में रखी देखी फाईल को देख कर डीएमपी गुस्से से लाल पीली हो गई और अधिकारियों को भविष्य में खुले में फाईलों के रखने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी फाईल खुले में र रखी जावे।