IN8@गुरुग्राम….. पूर्वांचलियों का छठ महापर्व बुधवार को नहाय-खाय के साथ शुरु हो गया। हालांकि पर्व की तैयारियां दीपावली के बाद से ही शुरु कर दी गई थी। नगर निगम ने भी श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए शहर में 10 घाटों की व्यवस्था की योजना बनाई है, जिनमें कन्हई गांव, लैबर चौक, सैक्टर 5 पंजीरी प्लांट के सामने, लेबर चौक के पास सैक्टर 5, ओम विहार गली नंबर 5, शक्ति पार्क खांडसा रोड, देवीलाल कालोनी, सैक्टर 15 पार्ट टू, न्यू पालम विहार, कादीपुर कम्युनिटी सेंटर, भीमगढ़ खेड़ी रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी के निकट घाट शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निगम के कार्यकारी अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आज वीरवार को खरना पूजा होगी, शुक्रवार को सूर्य अस्त होने पर श्रद्धालु अर्घ्य देंगे और शनिवार को प्रात: काल के समय सुर्योदय के समय अर्घ्य देकर श्रद्धालु अपने व्रत का समापन करेंगे। वहीं शहर के मुख्य सदर बाजार सहित अन्य बाजारों में छठ पर्व से संबंधित सामग्री दुकानों पर मिलनी शुरु हो गई है। श्रद्धालु अपनी आवश्यकतानुसार सामग्री की खरीददारी कर रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार घाटों की संख्या कम कर दी गई है। अनेकों सामाजिक संस्थाएं सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं कर रही हैं।