नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. बुधवार को खत्म 24 घंटों में दिल्ली में 131 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. इन 24 घंटों में कोरोना के 7486 नए मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार हो गई है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 प्रतिशत है तो डेथ रेट 1.58% है. देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 12.03% है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में नए मामले 7486 आए हैं. अब तक कुल मामले 5,03,084 हो गए. इन 24 घंटों में 6901 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 4,52,683 लोग रिकवर हुए हैं. इन 24 घंटों में 131 लोगों की मौत हुई जो अब तक 24 घंटों में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है यानी पिछले 24 घंटों में हर घंटे 6 लोगों ने अपनी जान कोरोना वायरस की वजह से गंवा दी.
अब तक कुल 7943 मरीजों की जिंदगी कोरोना वायरस निगल चुका है. दिल्ली में एक्टिव मामले 42,458 हैं. इन 24 घंटों में 62,232 टेस्ट हुए और अब तक कुल टेस्ट 55,90,654 किए जा चुके हैं. कोरोना की इसी बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.