IN8@ पलवल …..एनएच – 19 पर गांव अटोहा के समीप पिछले 13 दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों का संगठन व अन्य लोग पूरा ध्यान रख रहे हैं। अब धरने पर बैठे किसानों के लिए रोटियां मशीन से बनाई जाएंगी। मशीन एक बार में 2 हजार रोटियां बना सकती है। किसान नेता सुक्खा सिंह ने बताया कि यहां रोजाना संगत की सख्या बढ़ती जा रही थी। जिसके चलते संगत और उनके बाबाजी द्वारा निर्णय लिया गया कि वो यहां रोटियां बनाने वाले एक मशीन लेकर आए और आज रोटियां बनाने वाली मशीन यहां आ गई है।
उन्होंने कहा कि इस मशीन को एमपी के किसानों और गुरूद्वारा दाताबंदीछोड़ ने किसानों के लिए भेंट की है और यह मशीन एक घंटे में एक बार में 2 हजार रोटियां बना सकती है। उन्होंने कहा कि यहां हर रोज करीब 10 हजार लोगों का खाना बनाया जाता है। जिसे बनाने में काफी समय लगता था। लेकिन अब इस मशीन से 5 घंटे में ही 10 हजार लोगो की रोटियां बनाई जाएँगी। उन्होंने कहा कि जिले के आस – पास के लोगो का भी उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला रहा है। जिसके लिए वो उनका तहे दिल से धन्यवाद करते है।