दो सड़क हादसों में चार की मौत

IN8@फरीदाबाद…..दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर-19 पर बीती रात अलग-अलग जगह हुए दो सडक़ हादसों में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। नीलम-अजरोंदा चौक पार करते वक्त तीन युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को मामूली चोट लगीं। दूसरा हादसा सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर हुआ। मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गए। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सभी के शव परिजन को सौंप दिए हैं।

पहला मामला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजरोंदा चौक पर हुए हादसे में मृतकों की पहचान सेक्टर-8 झुग्गी निवासी जाहिर खान और सल्लू के रूप में हुई है। उनके साथी साहिल ने बताया कि वे तीनों खाना लेने एनआइटी की तरफ आए थे। खाना लेकर वापस लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते वक्त किसी वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि साहिल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। जाहिर खान और सल्लू मजदूरी करते थे। दूसरे मामले में सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास हुए हादसे में मृतकों की पहचान सद्दाम खान और ताश मोहम्मद के रूप में हुई है। उनके घायल साथी का नाम राशिद है। तीनों एसजीएम नगर में रहते थे। पत्थर घिसाई का काम करते थे। राशिद ने बताया कि तीनों काम से घर लौट रहे थे। सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल भिड़ गई। सद्दाम खान और ताश मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई।