IN8@गुरुग्राम…. चरित्र पर शक होने पर एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा होने के बाद आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से मधेपुरा बिहार निवासी रंजीत कुमार (23) मानेसर की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी करता है। वह अपनी पत्नी सुधा कुमारी (21) के साथ गांव अलियर में रहते थे। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। गत 18 दिसंबर को रंजीत अपने घर पहुंचा तो सुधा घर पर नहीं थी। इस बात को लेकर वह उससे झगड़ा करने लगा।
झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि रंजीत ने सुधा का गला दबा दिया, जिसमें सुधा की मौत हो गई। शव को पास के प्राइवेट अस्पताल ले गया। अस्पताल के डाक्टरों ने सुधा को मृत घोषित करते हुए आईएमटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उसकी हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।