IN8@नई दिल्ली…केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में सभी खाइयों को पाट देंगे, इससे किसानों को फायदा होगा और सुनिश्चित होगा कि उन्हें सही कीमत मिले। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने देखा कि खेती-किसानी से संबंधित कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
तोमर ने कहा, मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि महामारी के दौरान वह किसान क्रेडिट कार्ड कवर के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाए और पिछले आठ महीनों में किसानों के एक लाख करोड़ रुपये दिए। कृषि क्षेत्र और किसानों की बेहतरी के लिए हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में भी और सुधार लाएंगे।