IN8@ सोहना…. यहां पर सोमवार को सीआईए पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर गांव खूंटपुरी वाले मोड पर नाकेबंदी कर अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्जू पुत्र महेश निवासी गांव सिलानी, थाना सदर सोहना के रूप में हुई है। तलाशी में आरोपी के पास से एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान की माने तो हत्या करने की नियत से गोली मारने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया हुआ है। आरोपी से पूछताछ में 3 मामले भी सुलझे है। उन्होने बताया कि सोहना सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गांव सिलानी में सरकारी स्कूल के समीप बीते वर्ष में आठ नवंबर को गोली चलाने वाला आरोपी गांव में ही एक स्थान पर छुपा हुआ है।
आरोप है कि सोहना के गांव सिलानी में रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र नरेश कुमार ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया है कि गांव में ही रहने वाला संजीव उर्फ प्रशांत उर्फ संजू एक लडक़े के साथ मोटरसाइकिल पर करीब सवा 3 बजे आया और उसे देखकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पिस्टल से उसे निशाने पर लेकर गोलियां चलाते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में वह मुश्किल से जान बचा पाया। आरोपी की चलाई गई गोलियों में से एक गोली दीवार पर लगी। दूसरी गोली इसकी बराबर से होते हुए हवा में गई। पीडि़त ने आरोप लगाया कि आरोपी संजू ने उसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
इस शिकायत पर थाना सदर सोहना में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान सीआईए पुलिस को आज मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गांव सिलानी में गोली चलाने का आरोपी प्रशान्त उर्फ सन्जू पुत्र महेश निवासी गांव सिलानी, थाना सदर सोहना खूंटपुरी मोड पर आने वाला है। जिसके पास अवैध हथियार है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई और आरोपी को घेराबंदी डाल जब तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई। जिसके कोई कागजात, लाइसेंस आरोपी पेश नही कर पाया। जिस पर पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ के लिए पुलिस थाने में ले आई और जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने खुलासा किया कि उसके खिलाफ सोहना सदर पुलिस थाने में वर्ष-2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा उस पर जिला पलवल के थाना हथीन में भी वर्ष-2020 में मुकदमा नंबर-350 दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। जिसको पुलिस जल्द ही अदालत में पेश कर और ज्यादा पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।