प्रमोद शर्मा @ गाज़ियाबाद: लोनी ग्राम मंडोला में शहीद धर्मवीर शर्मा जी का 15 वां शहीदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद के परिवार एवं ग्रामवासियों सहित समाधि स्थल पर शहीद की आत्मशांति के लिए हवन किया गया। इसके उपरांत सभी ने मिलकर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मंडोला गांव शहीद धर्मवीर सिंह शर्मा के नाम से जाना जाता है ये हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए बेहद ही गर्व का विषय है ।
शहीद धर्मवीर सिंह शर्मा ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है तथा हमारे क्षेत्र का नाम भारतीय सेना मे स्वर्णिम अक्षरों मे लिखा है हम सभी को उनके द्वारा दिये गये बलिदान को हमेशा अपने जहन मे जिंदा रखना चाहिए वीर कभी मरते नही हैं वो अपने कार्यों से चिरकाल के लिए अमर हो जाया करते हैं ।
मनोज धामा ने वीर शहीद धर्मवीर सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहीद पिता के दोनों बेटों परवीन शर्मा व विकास शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया ।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र शहीद धर्मवीर सिंह शर्मा के इस देश के प्रति प्राणो के बलिदान को सदैव याद करता रहेगा। इस अवसर पर मन्डोला निवासी राजेंद्र वाल्मीकि ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद के जींवन परिचय में बताया कि शहीद धर्मवीर सिंह शर्मा पुत्र प.लक्ष्मण शर्मा गाँव मंडोला निवासी हमारे क्षेत्र के वीर सपूत बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर रहते हुए राजस्थान रामगढ़ जैसलमेर बॉर्डर पर देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोली लगने से लोहा लेते हुए 14 जनवरी 2006 को शहीद हो गए थे तभी से मंडोला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में शहीद की समाधि पर एकत्रित होकर उन्हें याद किया जाता है
बता दें कि मंडोला में 2006 में शहीद के नाम से एक गेट का भी निर्माण हुआ था शहीद के परिवार में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम लता दोनों पुत्र प्रवीण शर्मा विकास शर्मा सदैव समय समय पर सामाजिक कार्यो में लगे रहते है।इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी,पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, ईश्वर मावी, एडवोकेट लवी त्यागी, प. राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, मनीष चौहान, मनीष गुर्जर,जोगेंद्र शर्मा, अनुराग शर्मा, गौरव शर्मा, आशीष,अमित शर्मा, नितिन त्यागी,गौरव माथुर, वीर पंडित, नव्या पंडित, अनुज,विपुल अरुण त्यागी, मनीष शर्मा, राजा वाल्मीकि, मोहित वाल्मीकि, शोभित मलिक, आदि उपस्थित रहे।