सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर बुलंदशहर के कस्वा सलेमपुर में मिशनि प्रेरणा के अंतर्गत विकास क्षेत्र गांव सलेमपुर में संकुल के संविलियन विद्यालय मुकैरा में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया|
समीक्षा बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाओं से ऑनलाइन शिक्षण, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, दीक्षा एप्प, गृह कार्य शैक्षिक नवाचार, कायाकल्प, के साथ-साथ आधारशीला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल आधारशिला संदर्शिका सहज पुस्तिका तथा अन्य नवाचारी गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा का आयोजन किया गया|
शिकारपुर एआरपी डॉ. मनमोहन रोहिला ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के मुख्य बिंदु तथा शैक्षिक नवाचार के सम्बन्ध में विशेष जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि आज की बैठक में समस्त शिक्षकों के द्वारा अनुशासन का परिचय देते हुए| अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए संकल्प लिया गया है|
जो कि एक सकारात्मक बदलाव है संकुल शिक्षक राजपाल सिंह, ने शिक्षकों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया विनी अग्रवाल, ने अपने बिचारो से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया| सीमा, रीना, नीलम, तथा मीना आदि अध्यापिकाओं ने अपने विद्यालय द्वारा तैयार किए गए टीएलएम तथा अपने विचारों से सभी को अवगत कराया|
इन्दुलता ने शिक्षण के दौरान आ रहे चुनौतियों के सम्बन्ध में प्रकाश डाला। समीक्षा बैठक में राजपाल ने संचालक की भूमिका निभाई तथा बैठक का आयोजन मनवीर सिंह ने किया| बैठक के अंत में प्रधानाध्यापिका शोभा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया|
इस मोके पर बैठक में इन्दुलता, किरण, विनी, मीना देवी, मीरा रानी, सुनीता, सरिता, संदीप, आदि मौजूद रहे ।