‘धाकड़’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज


एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म ‘धाकड़’ 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी कंगना ने खुद सोमवार को फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर दी थी। अब इस फिल्म से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। अर्जुन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा, ”शैतान का नया नाम है, रुद्रवीर। इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक ही समय में खतरनाक, घातक और कूल है। यह रहा मेरा पहला लुक। धाकड़ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” पोस्टर में अर्जुन रामपाल खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में कंगना एक फीमेल स्पाई एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अर्जुन विलेन रुद्रवीर बने हैं, जो जिस्मफरोशी के धंधे के साथ-साथ हथियारों और ड्रग्स की तस्करी भी करता है।


लंबे समय से चर्चा में चल रही प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इस फिल्म के मोशन कैप्चर पर काम शुरू कर दिया है। जिसका एक फोटो मेकर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसी के साथ मेकर्स ने 19 जनवरी से फिल्म की टेस्ट शूटिंग को शुरू करने की घोषणा भी कर दी है। हालांकि फिल्म की एक्चुअल शूटिंग फरवरी या मार्च में शुरू होगी। फिल्म में VFX का बड़े पैमाने में इस्तेमाल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ऑडियंस ने अब तक किसी इंडियन फिल्म में ऐसा VFX नहीं देखा होगा, जैसा इसमें होगा। अभी फिल्म की शूटिंग बंद स्टूडियों में की जा रही है ताकि वास्तविक शूटिंग से पहले पूरी प्रैक्टिस की जा सके।