दीपक वर्मा@शामली। डीएम जसजीत कौर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा शुक्रवार को कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने हेतु उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी कर 5 उर्वरक के नमूने जांच को भेजे गए। जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर ऊन व कैराना में एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी डा. हरी शंकर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मै0 सहकारी समिति लिमिटेड ऊंचा गांव के यहां से कुल 2 नमूने लिए गए वहीं शामली एसडीएम संदीप कुमार व भूमि संरक्षण अधिकारी डा. नीरज सिंह ने मै0 सहकारी गन्ना समिति शामली व मै0 दुर्गा सेल्स कार्पोरेशन के यहां छापा मारकर 3 नमूने लिए। छापेमारी के दौरान उर्वरक विके्रताओं को उर्वरक ब्रिकी पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टाॅक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। एसडीएम ने बताया कि नमूनों को शीघ्र ही जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। यदि कुछ भी गडबड मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जनपद में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जनपद में निर्धारित दरों पर ही उर्वरक की ब्रिकी की जा रही है। जनपद में समस्त प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। छापेमारी टीम में कपिल कुमार रोहित राठी आदि उपस्थित रह
Related Posts

भाई ही निकला सरवेज का हत्यारा, आलाकत्ल बरामद
जमीनी बंटवारे को लेकर अंजाम दी थी घटना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजासंवाददाता@ कैराना। तीन दिन पूर्व…

गाड़ी में मिला प्रोपर्टी डीलर का शव, हत्या की आशंका
बराला-गोगवान मार्ग का मामला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य…

मुकदमा दर्ज न होने से खफा नपा कर्मचारी हड़ताल पर
कुछ लोगों ने कर्मियों केे मोबाइल छीने, बाइक की चाबी निकालीसंवाददाता@ थानाभवन। अवैध कब्जे की जांच करने गई नगर पंचायत…