नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने कंगारू टीम को गाबा के मैदान पर पहली बार शिकस्त दी। ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टी नटराजन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और भारत की तरफ से एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने। नटराजन ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में तीन विकेट झटके, जिसमें मार्नस लाबुशेन का विकेट भी शामिल रहा। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टी नटराजन की जमकर तारीफ की है और उनको लीजेंड बताया है।
वॉर्नर ने कहा, ‘पहली चीज हो मैं कहना चाहता हूं वह यह कि नट्टू तुम एक बेहतरीन लीजेंड हो। मेरे पास आपके लिए बहुत समय हैं, आप फील्ड पर और फील्ड के बाहर दोनों ही जगह एक शानदार इंसान हैं और मुझे खुशी है कि आप मेरी टीम में हैं। चीयर्स! मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मै नट्टू का कप्तान हूं, वह एक शानदार इंसान हैं, विनम्र, और एक सच्चे जेंटलमैन हैं। उनके अंदर क्या कमाल का टेलैंट है। हमने एक ऐसे खिलाड़ी को देखा, जिसने हाल में ही आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया, भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज एक टूर पर गए अपने बच्चे के जन्म का त्याग करके और फिर उसके बाद तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया। क्या लाजवाब उपलब्धि है।’
वॉर्नर ने आईपीएल के आने वाले सीजन को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं उनके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। मैं काफी प्रसन्न हूं और उत्साहित हूं कि उनके पास इस सीजन आईपीएल के लिए क्या है। वह जानते हैं कि उनको क्या करना है, उनको पता है कि किस परिस्थिती में कैसे गेंदबाजी करनी है।’ यूएई में खेले गए इस साल आईपीएल में नटराजन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसके बाद उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर नेट गेंदबाज टीम में रखा गया था। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती के बाहर होने के बाद उनको टी20 टीम में जगह मिली, लेकिन उससे पहले उनको वनडे टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला।