परिवहन मंत्री द्वारा खेल मैदान और खुले जिम का लोकार्पण

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : डिबाई अशोक कटारिया परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गंगा के खादर के ग्रामों निवाड़ी खादर, निवाड़ी बांगर और रामघाट में खेल मैदानों और खुले जिम का लोकार्पण किया गया|

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि के अंतर्गत ₹ 43.81लाख की लागत से निर्मित ये खेल मैदान और जिम अत्यंत पिछड़े क्षेत्र गंगा खादर के निवासियों हेतु सरकार की अनुपम सौगात है विदित हो कि डिबाई विधायक डॉ अनिता लोधी, क्षेत्र के युवाओं के प्रोत्साहन हेतु खेल मैदानों के विकास हेतु गत वर्षों से प्रयासरत थी इसी क्रम में एक मिनी स्टेडियम का सात करोड़ की लागत का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के विचाराधीन लंवित है|

इस मिनी स्टेडियम का निर्माण डिबाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कन्हैरा, विकास खंड दानपुर में प्रस्तावित है इससे पहले मंत्री का स्वागत विधायक प्रतिनिधि पी. पी. सिंह, के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अवंतीबाई चौक भीमपुर पर किया गया|

उनके साथ भाजपा जिला मंत्री अजय सागर, विपिन माहेश्वरी, विजयपाल सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय लोधी, जिला प्रतिनिधि दुर्वेश कुमार, विधायक कार्यालय प्रभारी संतोष गोस्वामी, व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार, गुरुवचन सिंह जिला पंचायत वार्ड संयोजक, जिला प्रभारी राजवीर सिंह लोधी, मुकेश कुमार, अवनेश लोधी, शिवम गोयल, जिला पंचायत चुनाव संयोजक हेमराज सिंह, सुरेन्द्र कुमार लोधी, सहित सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

मुख्य अतिथि और लोकार्पण कर्ता मंत्री अशोक कटारिया, ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहला सुख निरोगी काया बताया गया है मेरा मानना है कि पहला ही नही अंतिम सुख भी निरोगी काया ही है गांव के युवाओं को शक्तिशाली बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का यह सराहनीय कदम है यदि गांव का युवा शक्तिशाली होगा तो भारत शक्तिशाली होगा क्योंकि भारत गांव में बसता है|

उहोंने कहा कि ग्रामसभा जिम के उपयोग के लिए मामूली सा शुल्क निर्धारित करे जिससे जिम के उपकरणों का रख रखाव संभव हो सके और उपकरणों का दुरुपयोग न हो इस अवसर पर बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, और ड़िबाई उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह, शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार राजकुमार भाष्कर, मंत्री के साथ उपस्थित रहें ।