सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : ब्लॉक प्रमुख द्वारा गांव से बाहर बनवाये गए नाले में घटिया किस्म की सामग्री लगाए जाने पर नाले का प्लास्टर छूटने व नाले को बैठने पर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है|
क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला राजपूत ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी बुलन्दशहर से जांच कराकर पुनः बनवाने की मांग की है| मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला राजपूत व बिन्नामी राजपूत द्वारा की गई वीडियो वायरल में ब्लॉक प्रमुख डिबाई द्वारा जरगवां के माजरा नगला गर्वी में बनवाए गए नाले में घटिया किस्म की सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल की है |
इसमें कहा है कि बिन्नामी के घर ले कर पोखर तक नाले का निर्माण कार्य कराया गया है नाले का निर्माण कार्य सम्पन्न होते ही नाले की दीवार बैठ गई और नाले की दीवारों में दरार पड़ गई है तथा प्लास्टर छुट्टने लगा है| जिससे यह सिद्ध होता है |नाले के निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है|
मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है जिससे ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है| क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला राजपूत व बिन्नामी राजपूत ने जिलाधिकारी बुलन्दशहर से जांच कराकर पुन नाला बनवाने की मांग की है ।