बेरिकेड्स तोड़ पीएससी के जवानों पर चढ़ा कैंटर 2 जवानो की मौत दो घायल

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद ओधोगिक क्षेत्र में चार नम्बर बेरिकेडिंग पर हुआ हादसा।

किसानों के लिए ड्यूटी में लगाये गए पीएसी के जवानों पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ा कैंटर। पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के दो जवानों की मौत, गाज़ियाबाद निवासी हैं दोनों मृतक जवान।

हादसे में मरने वाले दोनों जवानों के नाम बताए प्रवीण एवं परवीन हादसे में कई और जवान भी घायल। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हादसे से पुलिस महकमे में छाया मातम।

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कैंटर सिपाहियों को रौंदता हुआ ट्रक से जा टकराया हादसे में पीएसी के दो जवानों की मौत जबकि दो सिपाही घायल हो गए मृतक सिपाहियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

और घायल सिपाहियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है भीषण सड़क हादसे की यह तस्वीर यूपी के बुलन्दशहर के कोतवाली सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट नम्बर चार की हैं|

जहां एक दर्जन सिपाही रात्रि ड्यूटी कर रहे थे सुबह करीब चार बजे सिपाही हाईवे-91 किनारे बनाये गए पुलिस कैम्प में थे इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर बेरिकेड्स तोड़ सिपाहियों के कैम्प को रौंदता हुआ ट्रक से जा टकराया जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस तक पहुंची पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए हादसे में प्रवीण और प्रवीन नाम के दो सिपाहियों की मौके पर मौत हो गई|

जबकि दो सिपाही घायल बताए जा रहे हैं|

घायल सिपाहियो का अस्पताल में उपचार जारी है मृतक दोनों सिपाही जनपद गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे है ।