शाहदरा में रोडरेज के झगड़े में पीछा करने पर बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत

IN8@ नई दिल्ली। शाहदरा के जगतपुरी में एक कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना को लेकर हुए विवाद में कार चालक ने उसका पीछा कर रहे पीड़ित के दोस्त की बाइक में जोरदार टक्कर मारी और एक युवक को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय दानिश के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में रहता था। परिवार में मां नफीसा के अलावा पांच भाई हैं। दानिश अपने भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने भाइयों के साथ इलाके में बेकरी की दुकान चलाता था। रात करीब 9 बजे दानिश अपने पड़ोसी दोस्त तारिक के साथ खूरेजी के एक होटल में खाना खाने गया था। तारिक अपने दोस्त इमरान की बाइक मांग कर ले गया था। खाना खाने के दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तारिक के स्कूल का दोस्त विशाल मिल गया।

विशाल ने उन्हें बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी लेकर सड़क पर खड़ा था, तभी एक कार चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसे लेकर विशाल और कार चालक की कहासुनी हो गई। कार चालक धमकी देकर गीता कॉलोनी थाने की तरफ भागा। विशाल ने पैदल ही उसका पीछा शुरू किया। तभी उसे रास्ते में उसे वो दोनों (तारिक और दानिश) मिल गए। विशाल दोनों के साथ बाइक पर बैठा और तीनों कार सवार का पीछा करने लगा। थोड़ी ही देर में पीछे से विशाल का दोस्त भी स्कूटी लेकर आ गया। इस पर विशाल बाइक से उतरकर स्कूटी पर बैठ गया और चारों कार का पीछा करते हुए कृष्णा नगर पहुंच गए।

मोंगा नर्सिंग होम के पास उन्होंने कार चालक को आगे से घेरने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी कार चालक ने दानिश की बाइक में जोरदार चक्कर मारते हुए रौंद दिया। कार का पिछला पहिया दानिश के सिर पर चढ़ गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दानिश को मृत घोषित कर दिया। तारिक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।