आर्य कन्या इन्टर काॅलेज के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डीएम


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलन्दशहर डीएम रविन्द्र कुमार ने आर्य कन्या इन्टर काॅलेज चौक बाजार बुलन्दशहर में विद्यालय में कराये गये जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के उपलक्ष्य में काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया|

इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करते हुए शुभारंभ भी किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई प्रबन्धक संतोष राघव ने अभिनन्दन पत्र पढ़ते हुए जिलाधिकारी को अभिनन्दन पत्र, शाॅल ओढा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया|

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. निरूपमा ओझा द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में एक लक्ष्य को चुनते हुए उसे पूर्ण लग्न, मेहनत के साथ प्राप्त करें अपने दिमाग को आत्मविश्वास के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार कर अपना अपने परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें|

उन्होंने कहा कि छात्रायें विभिन्न क्षेत्रों में अपने लक्ष्य का चयन करते हुए देश एवं समाज की सेवा कर सकती है विभिन्न प्रकार के सफलता एवं शिक्षा से सम्बन्धित उदाहरण देते हुए छात्राओं के मनोबल को भी बढ़ाया छात्राओं से उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए उन्हें प्राप्त करने के गुर भी सिखायें|

उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा को ध्यानपूर्वक ग्रहण करते हुए अपने जीवन को सफल बनायें उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी विद्याालय की प्रधानाचार्य डाॅ. अनीता भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया गया|

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष गणेश दत गोयल, सदस्य संजीव रामा, राजेश गोयल, आशुतोष सिसोदिया, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रमोद कुमार, भीमसेन गोयल, हरवीर सिंह राठी सहित विद्यालय की अध्यापिका एवं छात्रायें उपस्थित रही ।