6 फरवरी को भाकियू का चक्का जाम

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर -बुलन्दशहर औरंगाबाद भारतीय किसान यूनियन के राष्टीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, ने बताया कि 6 फरवरी को पूरे प्रदेश में चक्का जाम को सफल बनाने के लिये भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान, के फार्म पर पदाधिकारियों की पंचायत आयोजित हुई|

प्रदेश सचिव कैप्टन विशन सिंह सिरोही, ने बताया कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चक्का जाम किया जाएगा शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पदाधिकारी गांव पूठी नसीराबाद स्थित खुटेल फार्म के सामने बुलन्दशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे को जाम करेंगे |

जिसमें कई गांवों के सैकड़ों किसान भाग लेंगे पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान, ने कहा कि किसान आंदोलन अब पूरे देश मे हो रहा है किसानों को अब जागरूक होने की जरूरत है|

किसान जागरूक होंगे तभी उनकी पीढ़ी जागरूक होगी उन्होंने किसानों से भरी संख्या में चक्का जाम में पहुँचने की अपील की है पंचायत में रवि करण सिंह, नरेश राघव, राकेश लोधी, पवन लोधी, रिंकू शर्मा, योगी राघव, मुकेश लोधी, मनोज तेवतिया, परमात्मा राघव, सतवीर लोधी, कालीचरण सिंह, होशियार सिंह, वीरपाल तेवतिया शहजाद खान, अंकुर भटनागर, सतीश ठाकुर, अतर सिंह, आदि मौजूद रहे ।