सिडनी। सिक्सर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें संस्करण का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। हालांकि बीबीएल का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाना है,लेकिन वोटिंग के जरिए पहले ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गई। वोटिंग मैदानी अंपायरों द्वारा की गई।
फिलिप को कुल 22 वोट मिले जिसमें उन्होंने एक करीबी रेस में सिडनी थंडर के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ा। इन दोनों के अलावा इस सीजन में गेंदबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जेए रिचर्डसन भी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ की दौर में शामिल थे।
जोश फिलिप ने अभी तक बीबीएल के इस सीजन में 150.30 की स्ट्राइक रेट से कुल 499 रन बरसाए है। इस दौरान इनका औसत 33.26 का है। इसके अलावा इन्होंने विकेट के पीछे से भी कमाल करते हुए कुल 16 शिकार किए है। इन्होंने इस साल कुल 3 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता है।