मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आरएन निकुंज हाल नुमाइश ग्राउंड के पंडाल में आज 180 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज आरएन निकुंज हाल नुमाइश ग्राउंड के पंडाल में आज 180 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया| जिसमें से 142 हिन्दू जोड़े एवं 38 मुस्लिम जोड़े जिनका विवाह संपन्न कराया गया हिंदू जोड़े का विवाह हिंदू रीति रिवाज से पंडित द्वारा कराया गया|

एवं मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी द्वारा कराया गया| माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक जोड़े पर शासन ₹51000 व्यय करता है जिसके अंतर्गत ₹35000 सीधे वधू के खाते में भेजा जाता है| साथ ही प्रत्येक जोड़े को 10000 का सामान दिया जाता है|

और 6 हजार रुपए प्रत्येक जोड़े के घर परिवार वाले के खाने-पीने में व्यय किया जाता है| करोना के मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया| साथ ही प्रत्येक जोड़े के घर से सीमित लोग ही कार्यक्रम में उपस्थित रहे|

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपस्थित सिकंदराबाद विधायिका विमला सोलंकी, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री सान्या छाबड़ा, समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।