कॉलेज से घर लोट रही छात्रा से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीन कर फरार हो गए


सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के कायस्तवाड़ा मैं स्प्लेंडर बाइक सवार लूटेरे ने कॉलेज से घर लौट रही बीएड की छात्रा से दिन दहाड़े लुटा मोबाइल यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी मैं हुई कैद लूट की पूरी वारदात |पीड़िता ने 112 पर कॉल करके पुलिस को दी घटना की जानकारी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई|

पर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक लुटेरे मोबाइल लुटकर नौ दो ग्यारह हो चुके थे| सिकन्द्राबाद ही क्या पूरे जिले भर में लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं| बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े चोरी और लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं| चाहे वह बाइक चोरी हो या मोबाइल लूट या चैन स्नैचिंग हो लुटेरे बड़ी आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं|

वहीं बुधवार की शाम बुलंदशहर के मोहल्ला न्यू राजनगर निवासी संजीव कुमार लल्ला बाबू रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मैं गार्ड की नौकरी करता है| रोज की तरह बाइक बैंक के बाहर खड़ी करके अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाता है और जैसे ही शाम को करीब 4:30 बजे जैसे ही बैंक के अंदर जाकर बाहर वापस आता है तो पलक झपकते ही चोर बाइक लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो गया |

वही कस्बा निवासी एक स्वास्थ्य कर्मी की 6 दिन पूर्व लुटेरे बाइक लूटकर फरार हो गए| ऐसा लगता है जैसे मानो अब बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ ही ना रहा हो |