गाजियाबाद। गोविंदपुरम क्षेत्र में हुए सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों पर रासुका लगाए जाने, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने की मांग लेकर हिन्दु संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिन्दुवादी कार्यकर्ता महेश ठाकुर के परिवार पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने मिलकर दो महिलाओं व एक बच्ची की हत्या की है। इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर रासुका लगाए जाने व मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। बजरंद दल के कार्यकर्ता कृष्ण कांत गौड ने का कहना है कि इस घटना में दो बच्चे बचे हैं जो इस हत्याकांड के चश्मदीद भी हैं और मुख्य गवाह भी हैं। ऐसे में इन बच्चों की जान को खतरा है। इसके लिए महेश ठाकुर को शस्त्र लाइसेंस के साथ ही सुरक्षा प्रदान की जाए।
इसके साथ ही जो युवती महेश के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी वह भी अपने घर के खर्चें के लिए काम करती थी। युवती का परिवार काफी गरीब है। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका के परिवार को भी आर्थिक सहायता के साथ आवास दिलाने की मांग की। इसके साथ ही पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की।
आंदोलनकारियों की मांग थी कि क्षेत्र के चौकी प्रभारी को संस्पेड किया जाय। ज्ञापन देने वालों में विहिप से नवीन गौतम, बजरंग दल से सुभाष चंद्र बजरंगी, योगेन्द्र सिंह चौहान, सुमित ठाकुर, विनीत, अतुल बजरंगी, रोहन चड्ढा आदि मौजूद रहे।