कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुकता को निकाली विंटेज कार रैली

IN8@गुरुग्राम…. रविवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए विंटेज कार रैली निकाली गई। इस कार रैली ने सड़कों पर मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। पहले चाय गुरुग्राम ने एचएमसीआई के सहयोग से इस कार रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से लोगों को सचेत और सुरक्षित रहने और टीकाकरण करवाने के लिए आगे आने का संदेश दिया गया।


इस विंटेज कार रैली को छतरपुर फार्म नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके बाद यह रैली गुरुग्राम पहुंची। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं सीएम विंडो केइंचार्ज अनिल राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार रैली में 21 विंटेज कारें और विंटेज बाइक शामिल थी, जो कि कई क्षेत्रों से आई जानी मानी हस्तियों द्वारा ड्राइव की गईं।


रैली में दिलजीत टाइटस अपनी 1957 की मॉडल शेवर्ले बेलएयर, एसबी जत्ती अपनी 1965 फोर्ड मस्टैंग और सैम साहनी अपनी 1932 फोर्ड बी समेत काफी लोग पुरानी कारों, बाइक, स्कूटर को लेकर शामिल हुए। पहले चाय संस्थान की निदेशक संजना मोहन ने कहा कि यह विंटेज कार ड्राइव अपने दौर की बेहद शानदार और समृद्ध ऑटोमोटिव को दिखाती है। इसका उद्देश्य कोरोना के टीकाकरण के लाभों को उजागर करना रहा। साथ ही कोरोना को लेकर सतर्क रहना, सुरक्षित रहना है।