हथियार के बल पर चार लाख की लूटपाट

IN8@फिरोजपुर झिरका…..गुरुग्राम अलवर हाईवे पर जाटका शिसवाना के पास व्यापारी से चार लाख रुपए व एक मोबाइल की लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित विपिन पुत्र दीनदयाल निवासी फिरोजपुर झिरका ने बताया कि वह चीनी चावल के होलसेलर का काम करता है तो सोमवार सांय नगीना, मांडीखेड़ा व बडकली चौक पर सामान देने के बाद जब वह वापस फिरोजपुर झिरका जा रहा था तो गुरु ग्राम अलवर हाईवे जाट का तीसरा ना गांव के पास में पहुंचते ही पीछे से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने घेर लिया और देसी कट्टा दिखाकर एक मोबाइल व चार लाख रुपए से भरा बेग छीन लिए।

पीड़ित ने बताया कि उनके साथ उनका ड्राइवर कपिल निवासी भादस भी मौजूद था। इस बीच उन्होंने पैसों को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन अज्ञात चोर पैसों व मोबाइल को लेकर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने इसकी शिकायत नगीना पुलिस को देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों का पता लगाकर पैसे व मोबाइल दिलाने की मांग की है। थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही जरूर अमल में लाई जाएगी।