सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर नगर पालिका की हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने हंगामा कर ईओ को हटाने की मांग की और हंगामा करते हुए बोर्ड बैठक को निरस्त कर दिया हालांकि इस दौरान सभासदों ने ईओ के खिलाफ नारेबाजी भी की और पालिका द्वारा लगाए गए टैक्स के खिलाफ भी अपना रोष प्रकट किया| गुरूवार की दोपहर नगर पालिका की बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग, की अध्यक्षता में आयोजित की गई|
बैठक में मौजूद सभासदों ने सबसे पहले अपने-अपने वार्डो की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया साथ ही पालिका द्वारा लगाए गए टैक्स को लेकर भी अपनी-अपनी बाते कही इस दौरान सभासदों ने बताया कि नगर में जो कूडा कचरा उठाने के लिए कर्मचारी लगाए गए है वह ठेकेदार की मनमर्जी के चलते अवैध रूप से लोगों से 50 रूपये की उगाही कर रहे हैं |
जिसकी शिकायते लोग सभासदों से कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि 50 रूपये लेने के बावजूद भी कर्मचारी लोगों का कूडा कचरा पिछले आठ दिनों से नहीं उठा रहे है जिस कारण लोगों में रोष पनप रहा है हंगामा कर रहे सभासदों ने सीवर लाइन, जर्जर सड़के, पानी जैसी मुख्य समस्याओं को लेकर भी पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया और ईओ से इस्तीफा की मांग की और सभासद बोर्ड बैठक को निरस्त कर सभागार से बाहर आ गए|
इस मौके पर तुषार गुप्ता, नोमिनेट सभासद हितेश गर्ग, संतोष वाल्मीकि, योगेश गुप्ता, सुनील शर्मा उर्फ टीटू, नाफे अंसारी, सुधा शर्मा, राजकुमार वाल्मीकि, आदि मौजूद रहे उधर सफाई कर्मचारियों ने भी वेतन की मांग को लेकर ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया|
और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हालांकि इस मामले में जब ईओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए चुप्पी साध ली इस मामले में जब नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग, से वार्ता की गई तो उन्होंने अगली बोर्ड मीटिंग के लिए समस्या को हल करने का आश्वासन दिया ।