पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

IN8@गुरुग्राम….पत्नी के चरित्र पर संदेह रखते हुए उस पर चाकू से हमला करने व उबलता पानी उसके चेहरे पर डालने की वारदात को अन्जाम देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए वारदात के बाद बंगाल फरार हो गया था। आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गत 30 जनवरी को आरीफा खातून पत्नी अंसार अली को घायल होने के बाद मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां से चक्करपुर पुलिस चौकी में सूचना दी गई। महिला मूल रूप से गांव बनीहारी थाना कुशमुंडी जिला दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट-बंगाल की रहने वाली है। परिजनों ने पीडि़त युवती को ईलाज के लिए एम्स, दिल्ली में एडमिट कराया। पीडि़ता के भाई अतुल रहमान ने बताया कि इसकी बहन आरिफा की शादी करीब 10 साल पहले अन्सार अली के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे हैं, जो दोनों बच्चे गांव में रहते हैं।

इसकी बहन व जीजा चक्करपुर में किराए पर रहते हैं। इसकी बहन मकानों में मेड/साफ-सफाई का काम करती है और इसका जीजा अन्सार अली मेहनत मजदूरी का काम करता है। अन्सार अली आरिफा के चरित्र पर शक करता है और मारपीट करता है। इसने अपने जीजा अन्सार अली को काफी बार समझाया था। गत 30 जनवरी को शाम के समय आरीफा उसके किराए के कमरे पर आई हुई थी। तब इसके जीजा अन्सार ने फोन कर आरिफा को भेजने के लिए कहा। जिस पर इसकी बहन आरीफा व इसकी माता सलमा कमरे पर चली गई। आरोप है कि अंसार अली ने इसकी बहन की गर्दन व हाथ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और उसके मुंह पर उबलता गर्म पानी डाल दिया।

जब वह मौके पर पहुंचा तो आरिफा की गर्दन से खून निकल रहा था। इसका जीजा उसे देखकर वहां से भाग गया। यह अपनी बहन को ईलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां पर इसने अपनी बहन का ईलाज कराया बाद में आरिफा को एम्स दिल्ली में एडमिट कराया। पुलिस ने आरोपी अंसार अली को गत 17 फरवरी को गांव छोरन्गी का मेला ग्राऊण्ड, जिला साऊथ दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके चार दिन का ट्रान्जिट रिमाण्ड लिया।