मृतक आरक्षी सुनील कुमार की धर्मपत्नी को एसएसपी द्वारा दिया गया आर्थिक सहायता राशि का चेक

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के थाना खुर्जा देहात पर तैनात आरक्षी 337 सुनील कुमार, जो 2011 वर्ष का आरक्षी था, के द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत होटल न्यू राज में स्थित एक कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई थी|

मृतक आरक्षी के दो बच्चे गौरव उम्र-01 वर्ष व एक पुत्री-05 वर्ष है मृतक आरक्षी द्वारा सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों से स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देने का अनुरोध किया गया था इसी क्रम में मृतक आरक्षी के परिवार को जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा पिछले माह स्वेच्छा से एक दिन का वेतन दिया गया |

जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा पुलिस कार्यालय में मृतक आरक्षी सुनील कुमार की धर्मपत्नी सुमन को आर्थिक सहायता हेतु 22,08,946 रूपये की धनराधि का चैक प्रदान किया गया ।