IN8@तावडू ….उपमंडल के गांव रंगाला में मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई। विभाग को लगातार इस क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कालोनी विकसित करने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने कारवाई कर अवैध कलोनियों को हटवाया।
उन्होंने बताया कि विभाग को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध कालोनी काटे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले 2 बार इन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा भूमि का यह अवैध कारोबार बे-रोकटोक जारी रहा। जिस पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई डीपीसी, चारदीवारी व रास्तों को खुर्द बुर्द किया गया। हालंाकि इस दौरान कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी करना चाहा। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनकी एक न चली।
अवैध कालोनियों में की गई इस कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने स्वयं कमान संभाले रखी। इस दौरान रंगाला में 3 एकड़ में काटी जा रही 2े कालोनियों में बड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी जमीन की खरीद फरोख्त करते समय पूरी जानकारी ले लें। बिना विभाग के मंजूरी काटी गई कालोनियों पर यह कार्रवाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी।