किसान की सरसों की फसल में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : नरसैना निवासी ज्ञानी के खेत बूढ़े बाबू की दूज के पास हैं ज्ञानी ने अपने खेत में तीन बीघा सरसों बो रखी थी सरसों पक जाने पर ज्ञानी ने अपनी सरसों काट कर डहर के पास ढेर लगा|

दिया बीती रात्री किसी अज्ञात युवक ने सरसों के ढेर में आग लगा दी जिससे तीन बीघा सरसों की फसल जल कर राख हो गई ज्ञानी के पुत्र कृष्ण ने बताया कि उसने सरसों काटने के बाद खेत में पानी लगा दिया था फसल भीग जाने के डर से उसने पाल बिछा कर पास के खाली पड़े मैदान में सरसों का ढेर लगा दिया था|

जिसको किसी अज्ञात युवक ने बीती रात आग लगा दी आग लग जाने से उसकी फसल जलकर राख हो गई और हजारों रुपए का नुकसान हुआ है नुकसान होने से किसान काफी परेशान है ज्ञानी ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाना नरसेना में तहरीर दी है ।