सेवा भारती के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी बहनों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज शिकारपुर में चल रहे सूरज भान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज द्वारा संचालित सेवा भारती के अंतर्गत सिलाई केंद्र की प्रशिक्षणार्थी बहनों को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक अजीत प्रसाद जैन, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता, तथा सेवा भारती की प्रांत संयोजिका नंदा बहन द्वारा सिलाई में पारंगत होने वाली बहनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया |

जिसमें श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय की प्रवक्ता शालिनी एवं केंद्र संचालिका गीता बहन रही जिसमें 26 बहनों ने इस सिलाई प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण में बहनों ने छोटे-छोटे बच्चों के फ्रॉक पजामा कमीज पेंट एवं विभिन्न प्रकार के सामान तैयार कर प्रदर्शनी के द्वारा सबको अपने सिलाई के प्रशिक्षण से अवगत कराया |

तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अजीत प्रसाद जैन, ने सभी प्रशिक्षकाओ और प्रशिक्षणार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त कर और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।